नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने पर बहस को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया का आज आह्वान किया। मोदी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा यहां आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने का विचार कुछ समय पहले रखा था क्योंकि अलग अलग चुनाव कराना धन और मानव संसाधन की बर्बादी है। parliamentary and state assembly
चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है, जिसके कारण सरकार पर कई तरह की पाबंदियां लग जाती हैं। उन्होंने कहा कि सभी दलों के लोग व्यक्तिगत बातचीत में इस विचार को सही मानते हैं लेकिन खुलकर चर्चा करने में संकोच करते हैं। चुनाव आयोग के तामझाम के साथ ही दूसरे राज्यों से भी पर्यवेक्षक बुलाने पड़ते हैं। इस प्रकार से कई रुकावटें विकास के रास्ते में आती हैं। आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है।
उन्होंने कहा कि वह किसी पर अपनी राय नहीं थोपना चाहते। अगर लोग चाहते हैं कि एक साथ चुनाव कराने का विचार ठीक नहीं है तो न सही लेकिन कम से कम इसके गुण दोषों पर खुलकर चर्चा अवश्य होनी चाहिए। मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का उदाहरण देते हुए कहा कि बहुत से काम जनता की शक्ति से ही सफल होते हैं।
हाल के दिनों में जन सहयोग से चलने वाली कुछ चीजों ने ज्यादा जगह बनायी है, जिनमें स्वच्छ भारत अभियान प्रमुख है। प्रधानमंत्री ने इस अभियान में मीडिया की भूमिका की सराहना की और कहा कि मीडिया ने देश का मूड बदला है और लोगों को यह मानने पर मजबूर किया है कि सफाई का काम अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान से राज्यों के बीच इस मुद्दे पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।
दो तीन राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं और कई बड़े राज्यों में कई जिले भी इस बुराई को खत्म करने में कामयाब हुए हैं। मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की तरह उन्हें आशा है कि मीडिया लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक ही वक्त कराने को जनसामान्य का एजेंडा बनाने में अच्छे परिणाम देगा।
दीपावली मिलन समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा, भाजपा संगठन महासचिव रामलाल और भाजपा के मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा मंच पर उपस्थित थे। बाद में मोदी ने हमेशा की तरह पत्रकारों के बैठने के स्थान के पास जाकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाईं। parliamentary and state assembly
इस मौके पर शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ढाई साल पहले देश में छाये धुंधले वातावरण को स्पष्ट नीति निर्देशन, पारदर्शी प्रशासन और दृढ़ निर्णायक क्षमता के बलबूते समाप्त किया और भारत को एक मजबूत देश के रूप में स्थापित किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की छवि के कारण पूरी दुनिया भारत का लोहा मानने लगी है। देश ने ग्रामीण विकास, शहरी विकास,कृषि, गरीबी उन्मूलन की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाकर भारत को सबसे तेज गति से बढ़ते अर्थतंत्र में बदला है।