संसद सुरक्षा चूक मामले की साजिश का मास्टरमाइंड ललित मोहन झा वारदात की जगह से भागकर राजस्थान के नागौर पहुंचा। यहाँ अपने दो दोस्तों के साथ रात बिताने के बाद वह दिल्ली आया।
इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस का कहना है कि संसद की घटना के समय इस मामले का वीडियो बनाने के बाद ललित मौके से भाग गया था और उसने बस से राजस्थान के नागौर तक का सफर किया। यहाँ अपने दो दोस्तों संग उसने एक होटल में रात बिताई। इसी दौरान ललित को खबर मिली कि पुलिस उसकी तलाश में है तो वह बस से वापस दिल्ली आ गया।
Security Breach: कौन है ललित झा? जिसने रची संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश; इसके पीछे का मकसद भी जानिए#SecurityBreach #LokSabhaSecurityBreach #LalitJha https://t.co/4gZBA7rhUk
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 15, 2023
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी के बाद ललित को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ललित झा स्वयं ही थाने आये और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी।
उधर संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को गिरफ्तार किये गए सभी चार आरोपियों की सात दिन की हिरासत रिमांड मंजूर कर ली है। इन सभी चार आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी को जांच तथा इस कारनामे के वास्तविक उद्देश्यों का पता लगाने के लिए मुंबई, मैसूर और लखनऊ जाने की अनुमति दे दी गई है।
पुलिस ने आरोपी से एक पर्चा भी बरामद किया, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी को लापता व्यक्ति घोषित किया गया है, साथ ही उन्हें तलाशने वाले को स्विस बैंक से पैसे दिए जाने की भी बात कही गई है। आरोपियों ने प्रधानमंत्री को घोषित अपराधी के रूप में दिखाया है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी से पता लगा है कि संसद पर होने वाला हमला एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत किया गया था। आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए लखनऊ से जूते और मुंबई से कनस्तर खरीदे थे।