चेन्नई : तमिलनाडु में छाये राजनीतिक बादल आखिरकार छंटते दिख रहे हैं। शशिकला के करीबी और AIADMK के विधायक दल के नए नेता पलानीसामी को गवर्नर ने राज्य का नया सीएम नियुक्त किया है। Palanisamy
गवर्नर ने उन्हें 15 दिन में बहुमत साबित करने का समय दिया है। पलानीसामी ने दोपहर 11:30 बजे राज्यपाल से मुलाकात की थी।
तमिलनाडु के मंत्री जयाकुमार ने कहा कि पलानीसामी आज शाम शपक्ष लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो आज शाम 4:30 बजे ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
अन्नाद्रमुक विधायकों ने राज्यपाल के फैसले की प्रशंसा की, शशिकला के समर्थन में नारे लगाए। इससे पहले राज्यपाल ने ई पलानीसामी को मुलाकात के लिए बुलाया था।
गवर्नर ने पलानीसामी को मुलाकात के लिए दोपहर 11:30 बजे का समय दिया था। मुलाकात के दौरान AIADMK के पांच वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति का मामले में कोर्ट में दोषी करार दिए जाने के बाद एआईएडीएमके महासचिव शशिकला ने सरेंडर कर दिया है और फिलहाल वह बेंगलुरु जेल में हैं।
कोर्ट का आदेश आने के तुरंत बाद ही उन्होंने पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना था, साथ ही शशिकला का विरोध करने वाले पन्नीरसेल्वम और 19 अन्य नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था।