इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हत्या के दोषी एक अस्सी साल के बूढा जो लकवाग्रस्त है उसे फांसी की सजा देने की तैयारी की जा रही है। फांसी से राहत मिलने की आखरी उम्मीद भी राष्ट्रपति के थी वो भी ठुकरा दी गई। Pakistan
खान इकबाल नाम के शक्क्ष को 1 अगस्त, 1996 को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था । इसी मामले में पाकिस्तान की एक निचली अदालत ने खान को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुना दी।
मामले के बीस साल गुजर जाने के बाद इकबाल की उम्र अब 80 से 90 के बीच है। पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘डॉन’ में छपी खबर के मुताबिक इकबाल फिलहाल रावलपिंडी की अड़ियाला जेल में बंद है और यही उसे फांसी के तख्त पर चढाने की तैयारी की जा रही है।
कुछ समय पहले स्थानीय सत्र अदालत ने मौत का वारंट जारी किया है। इसके बाद ही जेल प्रशासन ने इकबाल के परिवार से दोषी से शुक्रवार को जेल में मिलने की छूट दी है।
इकबाल के पिता बिलाल खान ने अखबार को बताया कि जेल में रहने के दौरान वह लकवाग्रस्त हो गए है। परिवार अब आरोप लगाने वाले व्यक्ति के परिवार से सुलह की कोशिशो में लगे है।