इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार को कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हो गया। इस हादसे में 65 लोगों की मौत की खबर है जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। जान बचाने के लिए कई लोग चलती ट्रेन से नीचे कूद भी गए। धमाके के बाद 3 बोगियों में आग लग गई। ट्रेन कराची से रावलपिंडी की ओर जा रही थी।
Horrifying. 70+ killed after gas cooking stoves exploded and set fire to a crowded Tezgam Express. The train was passing through the Rahim Yar Khan. https://t.co/riSxDOPPoj
— Naila Inayat (@nailainayat) October 31, 2019
घायलों को मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
https://twitter.com/nadeemmalik/status/1189801292614578177?s=20
https://twitter.com/MurtazaViews/status/1189799926806396928?s=20