ऑस्कर अवॉर्ड 2022 ने कई प्रतिभाओं की को उनके इनाम का हक़दार बनाया। 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में स्थित डॉल्बी थिएटर में किया गया। ऑस्कर अवॉर्ड समारोह को रेग्ना हॉल, Amy Schumer और Wanda Skyes ने होस्ट किया । आइये देखें कि आखिर इस अवॉर्ड शो में किसके हाथ कौन सा सम्मान मिला।
फिल्म द पावर ऑफ द डॉग के लिए Jane Champion को सम्मान मिला है।
फिल्म नो टाइम टू डाई के दो गानों को ऑस्कर मिला। बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में Billie Eilish और Finneas O’connell ने बाजी मार ली।
द समर ऑफ सोल को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में अवार्ड मिला। इस कैटेगरी में भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायद भी रेस भी शामिल हुई थी।
ड्यून फिल्म को बेस्ट फिल्म एडिटिंग के खिताब से भी नवाजा गया।
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) का खिताब Troy Kostur के रहा।
बेस्ट एनिमिनेटेड फीचर कैटेगरी में Encanto ने बाज़ी मारी।
फिल्म West Side Story के लिए अरियाना डिबोस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के खिताब से नवाज़ा गया।
ऑस्कर 2022 में फिल्म 'ड्यून' बनी अब तक की सबसे बड़ी विनर, एक के बाद झोली में गिरे ये अवार्ड्स#Oscars #Oscars2022 #Oscar #Dune @TheAcademy https://t.co/TpMtWxgzed
— DNA Hindi (@DnaHindi) March 28, 2022
इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में तो फिल्म Dune का जलवा नज़र आया। इस फिल्म ने कुल 6 अवॉर्ड अपने नाम किये। बेस्ट फिल्म एंडिटिंग से लेकर ओरिजनल स्कोर, साउंड, विजुअल इफेक्ट, सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी ने Dune ने अपना दबदबा बरक़रार रखा।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) कैटेगरी में द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल ने मैदान मारा जबकि बेस्ट शॉर्ट (एनिमेशन) का अवॉर्ड The WindShield Wiper को मिला है। लाइव एक्शन कैटेगरी में यह सम्मान द लॉन्ग गुड बाय को दिया गया है।
The Eyes Of Tammy Faye के लिए Jessica Chastain को बेस्ट का खिताब से नवाज़ा गया।