अजमेर 15 अक्टूबर : राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में कार्तिक माह के अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के आयोजन के लिए स्वीकृति मिल गई हैं और अब कोरोना गाइउलांइस के तहत इसका आयोजन किया जायेगा।
पशुपालन विभाग की शासन सचिव डा. आरूषि मलिक ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर कोरोना गाइडलाइनों के तहत श्री पुष्कर पशु मेला-2021 के लिये स्वीकृति जारी कर दी। पशु मेला आयोजन की स्वीकृति दे दी गई लेकिन अभी धार्मिक मेले के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए है। पांच से 21 नवम्बर तक दो हिस्सों में पशुमेला एवं पंचतीर्थ स्नान का धार्मिक मेला भरा जाना है।
पशुमेला स्वीकृति के बाद पुष्करवासी, पशुपालक, होटल व्यवसायी व मेले से रोजगार हासिल करने वाले खुश नजर आ रहे है। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत तथा नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने इसे जनभावनाओं की जीत बताया है। उल्लेखनीय है कि पशु मेले के आयोजन के लिए चारों तरफ से मांग उठी थी।