सिडनी, 04 जनवरी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जनवरी से होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मुकाबले में स्टेडियम में अब सिर्फ 25 फीसदी दर्शक ही मैच देख सकेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए मैदान में दर्शकों की संख्या कम करने का फैसला किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा, “न्यू साउथ वेल्स में जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आयोजन स्थल और एनएसडब्ल्यू से बात कर रहे हैं कि वह हमारे स्टाफ, खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर, मैच अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए उचित जैव सुरक्षा पर कदम उठाए जिससे हम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच पूरी सुरक्षा के साथ करा सकें।”
उन्होंने कहा, “सुरक्षा के लिहाजा से खासतौर पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला किया है कि स्टेडियम में दर्शकों की कमी रहेगी। हम सभी टिकट लेने वाले दर्शकों को धैर्य रखने के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं।”