ऑस्कर अकादमी साल 2028 में अपने सौ वर्ष पूरे कर रहा है। अकादमी इस ख़ास मौके को यादगार बनाना चाहती है और इसके लिए स्टंट कला को मान्यता दिए जाने के साथ उन्हें आधिकारिक रूप से पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।
इस फैसले को ब्रैड पट, डेविड लीच जैसे कलाकारों के लिए असली न्याय कहा जा रहा है। इन कलाकारों ने स्टंट मैन के रूप में ख्याति प्राप्त की है।
ऑस्कर फिल्म अकादमी ने बीते दिन यह खुशखबरी साझा की। अकादमी अब स्टंट कला के क्षेत्र में भी स्टंट डिजाइन पुरस्कार देगी और इसकी शुरुआत अकादमी के सौवें वर्ष समारोह के दौरान होगी।
ऑस्कर अकादमी ने एक एक बड़ा फैसला लेते हुए स्टंट डिजाइन पुरस्कार को भी सम्मान की सूची में शामिल किया है। अकादमी के शताब्दी वर्ष समारोह में इसे पहली बार दिया जाएगा।
ऑस्कर अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यंग ने संयुक्त रूप में कहा, ‘हमें इन तकनीकी और रचनात्मक कलाकारों के शानदार काम का सम्मान करने पर गर्व है, और हम इस महत्वपूर्ण अवसर तक पहुंचने में उनके जुनून और समर्पण के लिए उन्हें बधाई देते हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस पुरस्कार के लिए उन फिल्मों को नामांकित किया जाएगा जो साल 2027 में रिलीज होंगी। फिल्म अकादमी के प्रोडक्शन और तकनीकी शाखा में सौ से अधिक स्टंट कलाकार शामिल हैं।
फिल्मों में स्टंट कलाकारों का सिनेमा के शुरुआती दौर से ही भरपूर योगदान रहा है। ऐसे में ऑस्कर अकादमी साल 2028 में अपने सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक शानदार समारोह का आयोजन करेगा, जिसमें देश और दुनिया के लोग शिरकत करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले अकादमी द्वारा कास्टिंग की फील्ड में भी पुरस्कार देने का एलान किया गया था, जो 2025 से रिलीज होने वाली फिल्मों को दिया जाएगा।