मिस टीन यूनिवर्स 2024 के लिए ओडिशा की तृष्णा राय को चुना गया है। भुवनेश्वर की 19 वर्षीय तृष्णा राय बेंगलुरु की केआईआईटी यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। इस जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तृष्णा को बधाई दी है।
मिस टीन यूनिवर्स 2024 इवेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका के किंबरले में हुआ था। यह आयोजन पहली से 9 नवंबर के बीच हुआ जिसमें दस फाइनलिस्ट के बीच तृष्णा ने यह खिताब जीता। मिस टीन यूनिवर्स 2024 के इस आयोजन में पेरू की ऐनी थोरसन और नामीबिया की प्रेशियस आंद्रे ने फर्स्ट और सेकेण्ड रनर-अप का खिताब जीता।
दक्षिण अफ्रीका के किम्बर्ले में आयोजित इस प्रतियोगिता में पेरू, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, केन्या, पुर्तगाल और नीदरलैंड के अलावा अन्य देशों से दस फाइनलिस्ट शामिल हुईं। इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर ऑर्गेनाइजर्स द्वारा साझा किए गए हैं।
तृष्णा केआईआईटी से फैशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। आईआईटी विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत ने तृष्णा को मुबारकबाद दी और बताया कि किस प्रकार दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत उन्होंने जीत हासिल की।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर तृष्णा को इस कामयाबी की बधाई दी है। एक्स पर की तस्वीर साझा करते लिखा उन्होंने लिखा- ‘ओडिशा की तृष्णा राय को किम्बर्ले, साउथ अफ्रीका में मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब मिलने पर बधाई। मैं कामना करता हूं कि वह अपने करियर में नई ऊंचाइयां छुएं और हमारे राज्य को गौरवान्वित करें। उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’