पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मीडिया कंपनी और नेटफ्लिक्स के साथ डील हो गई है। नेटफ्लिक्स के दर्शक अब आने वाले कई वर्षों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ और शानदार कंटेंट देख सकेंगे।
हायर ग्राउंड के अध्यक्ष विन्नी मल्होत्रा, नेटफ्लिक्स के साथ अपनी इस डील के बारे में कहते हैं कि शुरुआत से ही नेटफ्लिक्स ने हमारे प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट किया है। उन्हें दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाया है। आगे वह बताते हैं कि अपनी इस रचनात्मक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए वह बेहद रोमांचित हैं।
पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने वर्ष 2018 में मीडिया कंपनी ‘हायर ग्राउंड’ शुरू की थी। कंपनी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ डील कर ली है। इसका लाभ दर्शकों को होगा, जहाँ उनके लिए अगले कई वर्षों तक बेहतरीन कंटेंट का इंतिज़ाम है।
वर्ष 2018 में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मीडिया कंपनी ‘हायर ग्राउंड’ की नीव डाली थी। अब कंपनी ने नेटफ्लिक्स के साथ डील की है और प्लेटफॉर्म पर ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ सहित कई शानदार फिल्मों के लिए गुंजाईश भी बना दी है। अगले कई वर्षों के लिए हुई इस डील के तहत अब इसके दर्शक कई दिलचस्प टीवी शो और फिल्में देख सकेंगे।
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स के साथ हायर ग्राउंड ने कई फिल्में और टीवी प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए हैं। फिल्म ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ और ‘जूलिया रॉबर्ट्स’ 2023 की नेटफ्लिक्स पर देखी गईं सबसे चर्चित फिल्मों के रूप में जानी जाती है।
इसके अलावा विल फोर्ट की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘बोडकिन’ ने नेटफ्लिक्स ने शीर्ष 10 की साप्ताहिक ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी पाई है।
बताते चलें कि हायर ग्राउंड ने ‘ऑल द सिनर्स ब्लीड’ के अधिकार भी हासिल कर लिए हैं, जिसे वह एम्बलिन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर विकसित कर रही है। इसके साथ मिशेल ओबामा लुपिता न्योंगो के साथ ‘फ्लिंग’ नामक एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रही हैं।
इतना ही नहीं हायर ग्राउंड बुजुर्गों के बीच दोस्ती की खोज पर आधारित सीरीज ‘द लेटर डेटर्स’ ,’वर्ड्स एंड पिक्चर्स’, ‘द लास्ट डांस’ आदि पर फोकस किये हुए है।