ब्रिटेन में नर्सिंग के 106 साल के इतिहास में पहली हड़ताल की नौबत आई गई है। लंदन इ मिलने वाली एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेतन विवाद को लेकर इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड की नर्सें हड़ताल में शामिल हो गई हैं।
इस संबंध में मीडिया मिली जानकार से पता चलता है कि हड़ताल सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी। अपनी मांगों को लेकर ये नर्सें 20 दिसंबर को भी धरना देंगी।
मीडिया रिपोर्टों के हवाले से पता चलता है कि हड़ताल के नतीजे में हजारों ऑपरेशन और अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में तत्काल देखभाल के लिए नर्सिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी मगर इस हड़ताल के चलते नियमित कामकाज प्रभावित होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग वेतन में 19 फीसदी बढ़ोत्तरी की मांग कर रहा है। दूसरी ओर सरकार की स्थिति यह है कि सरकार को नर्सों की ये मांग असहनीय लग रही है।
मीडिया रिपोर्ट से मिलने वाली ख़बरों के मुताबिक़ इस हड़ताल के दौरान कीमोथेरेपी, डायलिसिस, चाइल्ड एक्सीडेंट, आईसीयू और इमरजेंसी में काम जारी रहेगा।