इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि यदि परमाणु समझौते में आर्थिक वचन पूरे न हुए तो सबको नुक़सान होगा।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने परमाणु समझौते पर अमल के संबंध में पश्चिम के उल्लंघनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि परमाणु समझौते में आर्थिक वचन पूरे न हुए तो सबका नुक़सान होगा।
ईरान के विदेशमंत्री ने आस्ताना क्लब में परमाणु अप्रसार और परमाणु निरस्त्रीकरण पैनल में परमाणु समझौते पर अमल के स्तर में कमी का बचाव करते हुए कहा कि यदि परमाणु समझौते में ईरान की अर्थव्यवस्था को सामान्य बनाने के हवाले से जो वचन किए गये थे उन पर अमल किया जाए तो तेहरान सद्भावना का प्रदर्शन करने और परमाणु समझौते पर अमल की ओर लौटने के लिए तैयार है।
Iran to further reduce commitments to nuclear deal says foreign minister Javed Zarif https://t.co/uPFC60SHmG
— Middle East Monitor (@MiddleEastMnt) August 5, 2019
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान के साथ अर्थव्यवस्था को सामान्य बनाने का वचन पूरा न किया गया तो तेहरान परमाणु समझौते पर अमल के स्तर को कम करने का क्रम जारी रखेगा।
ईरान के विदेशमंत्री, सोमवार को आस्ताना क्लब की वार्षिक बैठक में भाग लेने और इस देश के अधिकारियों से मुलाक़ात के लिए सोमवार को क़ज़ाक़िस्तान के लिए रवाना हुए थे।
विदेशमंत्री ने अपने दौरे में कज़ाक़िस्तान के विदेशमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाक़ात करेंगे।