नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट 2024, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट तथा एनसीईटी परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का एलान कर दिया है। इस परीक्षा को 18 जून को आयोजित होने के एक दिन बाद रद्द कर दिया गया था।
नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी के बाद विवाद के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। शुक्रवार 28 जून को एनटीए ने ये घोषणा की। डार्कनेट पर पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द होने के एक सप्ताह बाद यह घोषणा की गई है।
एनटीए द्वारा जारी किये गए नए शेड्यूल के अनुसार अब यूजीसी नेट 2024 की परीक्षाएं 21अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच होंगीं। सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा होंग।
एनसीईटी 2024 की परीक्षा 10 जुलाई 2024 को होगी। वहीं संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि 25 से 27 जुलाई 2024 रखी गई है।
इस दौरान नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की पड़ताल में सीबीआई द्वारा जांच शुरू होने के बाद कई गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं।
बताते चलें कि अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा यानी एआईएपीजीईटी 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
पेपर में कथित अनियमितताओं के विरोध में छात्रों द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
वाम समर्थित छात्र संगठन आईसा और दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) सहित विभिन्न समूह जंतर मंतर पर जमा हुए और इन सबने एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यहाँ एकत्र प्रदर्शन कर रहे छात्र केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे के साथ ‘इंडिया अंगेस्ट एनटीए’ के बैनर तले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को भंग करने की मांग कर रहे हैं।