डायरेक्ट टू मोबाइल यानी D2M से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार की तरफ से D2M ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी को अगले वर्ष सभी के लिए उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
इस टेक्नोलॉजी की मदद से मोबाइल पर इंटरनेट के बिना ही वीडियोज और अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट देखना संभव हो सकेगा। इस सुविधा की पहुंच देश के कोने-कोने में होगी।
डायरेक्ट टू मोबाइल के लिए सभी मोबाइल ब्रांड्स को अपने फोन में एक D2M एंटीना लगाना होगा जो कि डीटीएच के सेटअप बॉक्स की तरह काम करेगा।
डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M) पर सुनिए भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी सचिव प्रो.@karandi65 ने क्या कहा@DoT_India@GoI_MeitY@RajeshRajDD pic.twitter.com/M77uqbOBva
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 16, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़ इसे अगले साल सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार कई शहरों में D2M का ट्रायल चल रहा है। दरअसल इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने से पहले कई शहरों में इसका ट्रायल किया जा रहा है।
डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग सम्बन्धी ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी और यूज़र स्मार्टफोन पर इंटरनेट के बगैर वीडियोज देख सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वह यूजर्स भी ओटीटी एप्स पर वीडियोज देख सकेंगे जिन क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच नहीं है।