एलन मस्क ने ट्विटर की बागडोर सँभालने के बाद उसमें व्यापक बदलाव शुरू कर दिए हैं। अगले कुछ दिनों में मस्क ट्विटर यूज़र्स के सत्यापन की प्रक्रिया में भी बदलाव करेंगे।
मस्क को शुरू से ही ट्विटर के फर्जी खातों पर आपत्ति थी। इसके बाद ही उनका अधिग्रहण करार भी विवादों में रहा। मस्क को इस बात पर आपत्ति थी कि ट्विटर का पिछला प्रबंधन फर्जी खातों की स्पष्ट संख्या नहीं दे रहा था। इसके चलते मस्क ने करार तोड़ने का फैसला लिया मगर कानूनी दखल के बाद अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर उन्हें पिछले सप्ताह इसका अधिग्रहण करना पड़ा।
इस बीच भारतीय राजनीती की एक और खबर ने सबका ध्यान खींचा है। राहुल गांधी ने एलन मस्क से कहा है- ‘उम्मीद है अब विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी।’ राहुल के इस बयान के बाद से भी यूज़र्स की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
राहुल गांधी ने एलन मस्क से कहा, उम्मीद है विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी
पूरी ख़बर: https://t.co/YqCPsYgZs8 pic.twitter.com/vPwnhyLsnd
— BBC News Hindi (@BBCHindi) October 28, 2022
ट्विटर के अधिग्रहण के तुरंत बाद मस्क ने सबसे इसके सीईओ पराग अग्रवाल समेत तमाम अधिकारियों की छुट्टी कर दी। कई अन्य कर्मचारियों की भी छंटनी की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य बदलाव भी किए जा रहे हैं।
एक यूजर ने ट्विटर एलन मस्क से यूजर्स के वैरिफिकेशन की नई प्रक्रिया के बारे में सवाल किया था। इसके जवाब में उन्होंने इसे नया रूप देने की बात स्वीकार की है।