भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार अब मोबाइल को पेमेंट मशीन पर टैप करके भुगतान किया जा सकेगा। इस नए फीचर का नाम यूपीआई टैप एंड पे है।
यूपीआई के जरिए भुगतान करने वाले अब जल्द ही टैप एंड पे की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस सुविधा के तहत अपने मोबाइल को पेमेंट मशीन से टच करना होगा। ऐसा करते ही भुगतान स्वत: हो जाएगा।
एनपीसीआई यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यह सेवा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि यह सुविधा 31 जनवरी 2024 तक शुरू हो जाएगी।
आरबीआई की इस सुविधा में क्यूआर कोड स्कैन करना ज़रूरी नहीं है। इस सुविधा का लाभ लेने वाले ग्राहक के लिए अपने मोबाइल और क्यूआर कोड को मशीन या भुगतान मशीन से टैप करना होगा। जिससे भुगतान हो जाएगा इसके लिए मोबाइल का एनएफसी होना जरूरी है।
नए साल 2024 में यूपीआई पेमेंट करने वालों को मिलने जा रही नई सुविधाhttps://t.co/KyeEpLXEtt
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 28, 2023
एनएफसी यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन शॉर्ट रेंज में ज्यादा फ्रीक्वेंसी के साथ डिवाइसेस को कनेक्ट करने में मदद करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो लिमिटेड दूरी में तेज स्पीड के साथ एनएफसी की मदद से वायरलेस डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं।
देश में ऑनलाइन भुगतान करने वाले लोगों की संख्या में बड़े पैमाने पर वृद्धि हो चुकी है। ऐसे में आने वाले वर्ष में यूपीआई पेमेंट करने वालों को नई सुविधा मिलने वाली है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा जारी अधिसूचना में ऑनलाइन भुगतान सुविधा देने वाली कंपनियों से इस सुविधा को जल्द से जल्द लागू करने को कहा है। यह भी कहा जा रहा है कि 31 जनवरी 2024 जो तिथि तय की गई वह कंपनियों के लिए अंतिम तिथि नहीं है।
यूपीआई टैप एंड पे सुविधा के तहत अभी शुरुआत में भुगतान की सीमा 500 रुपये रखी है। इससे ज्यादा के भुगतान के लिए ग्राहकों को पिन डालना अनिवार्य होगा। हालांकि इस सीमा को बाद में बढ़ाया जाएगा।