बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे का शेड्यूलबदल दिया है। टी20 का ये पहला मैच अब लखनऊ में खेला जायेगा।
बीसीसीआई द्वारा श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में होने वाले बड़े बदलाव के तहत ये कदम उठाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अब इस शेड्यूल का पहले मैच की मेज़बानी लखनऊ करेगा। ये मैच 24 फ़रवरी को खेला जायेगा।
BCCI announces a change in schedule for the upcoming Sri Lanka Tour of India. Lucknow will now host the first T20I while the next 2 will be played in Dharamsala. The first Test will now be held in Mohali from March 4-8 and the 2nd Test will be played from March 12-16 in Bengaluru pic.twitter.com/GiiAQQAufz
— ANI (@ANI) February 15, 2022
इसके अलावा शेष टी20 मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
लखनऊ में 24 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के बाद अगले दो टी20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा।