गुजरात में भाजपा और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार बन चुकी है। हिमाचल के मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलाकमान करेंगे।आलाकमान को आज रिपोर्ट भेजी जाएगी। गुजरात भाजपा गांधीनगर में आज अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक करेगी। गुजरात के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के पार्टी मुख्यालय कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार में मुख्यमंत्री हेतु कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा गया है। विधायक दल की बैठक में शुक्रवार रात इस प्रस्ताव पर मौजूद सभी40 विधायकों ने अपनी सहमति दे दी है। ये फैसला तब लिया गया जब बैठक में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन सकी।
अमर उजाला | Himachal CM Race : कौन होगा हिमाचल का मुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान करेगा तय, आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट – अमर उजालाhttps://t.co/IK3oLti2WP#AllTheNewsIndia #AllTheNewsHindi #BreakingNewsHindi
— ATN Hindi (@ATNHindi) December 9, 2022
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल सहित हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उचित विकल्प न मिलने पर सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित करते हुए ये ज़िम्मेदारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हिस्से में आई है।