कंगना रनौत अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारियां में लग गई हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट के ज़रिये इसकी जानकारी दी है। ये एमरजेंसी पर आधारित फिल्म है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं।
कंगना इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इंदिरा गांधी बनकर कंगना एमरजेंसी की कहानी सुनाएंगी।
https://www.instagram.com/p/CQdZrAjB-bT/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1113f0dc-1696-4020-9f00-17aadf87d3c1
अपनी पोस्ट में कंगना ने लिखा- ‘हर कैरेक्टर एक नई यात्रा की खूबसूरत शुरुआत होता है। आज हमने #एमरजेंसी #इंदिरा की शुरुआत की है। सही लुक के लिए फेस स्कैन करा रही हूं। कई बेहतरीन कलाकार साथ मिलकर एक विज़न को स्क्रीन पर जिंदा करने में लगे हुए हैं। ये बहुत खास होने वाली है।’
क्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप-रंग में ढलने की तैयारी शुरू कर दी है। कंगना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने ने इंस्टाग्राम पोस्ट से पहले इंस्टा स्टोरी भी साझा की थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने फैंस से गेस करने को कहा था कि @maninkarnikafilms में क्या चल रहा है?