वाशिंगटन 18 दिसंबर : सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट टि्वटर में 2021 में एक नया फंक्शन जोड़ा जायेगा।
इस से यूजर किसी व्यक्ति अथवा स्वचालित अकाउंट में अंतर कर सकेंगे।साथ ही 2021 में वह उन लोगों के अकाउंट के संरक्षण का भी विकल्प देगा जिनका निधन हो चुका है।
टि्वटर ने अपने ब्लॉग पर गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक अब यूजरों के लिए किसी व्यक्ति द्वारा संचालित अथवा स्वचालित अकाउंट में अंतर करना मुश्किल नहीं होगा।
टि्वटर पर स्वचालित पोस्ट करने वाले अकाउंट को बॉट्स कहा जाता है जिसका इस्तेमाल आपातकालीन एवं उपयोगी नोटिफिकेशन के लिए किया जाता है। लेेकिन इसका इस्तेमाल कई बार गलत जानकारी और झूठा प्रचार फैलाने के लिए भी किया जाता है।
टि्वटर ने कहा कि अगले वर्ष 2021 में वह उन लोगों के अकाउंट के संरक्षण का भी विकल्प देगा जिनका निधन हो चुका है।