कोलकाता, 26 मार्च : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार काे अधिसूचना जारी कर दी गयी।
छठे चरण में राज्य के चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर 22 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। ये जिले उत्तर 24 परगना पार्ट टू, नादिया पार्ट टू, पूर्वी वर्धमान पार्ट टू और उत्तर दिनाजपुर हैं।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।