नई दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी के पक्ष में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गय। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए और उन्होंने भाजपा संसदों से कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक न कहें। यह जनहित में लिया गया फैसला है। इस फैसले काले धन पर करारी चोट लगी है और विपक्ष इसको लेकर गलत प्रचार कर रहा है। note ban
वहीं नोटबंदी को लेकर संसद में लगातार हंगामा जारी है। मंगलवार को भी विपक्ष ने संसद में हंगामा जारी रखा जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण 11 बजकर 20 मिनट पर 12 बजे तक के लिए स्थगित। इसके बाद 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के चलते पहली बार 12 बजे तक स्थगित किया गया लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही को 12:32 और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।