नई दिल्ली। नोकिया C1 की लीक इमेज के बाद आप नोकिया का एक और स्मार्टफोन Nokia Z2 Plus चीन की वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट हुआ है। यह फोन अंडर टेस्टिंग है। वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के बाद इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं।फोन में 1.77GHz Quad-core processor के साथ ही 6GB रैम, 6.0 Andoid Marshmallow जैसे फीचर्स स्पॉट किए गए है। ऐसी उम्मीद की जा रही है नोकिया जल्द ही इस फोन को चीन में लॉन्च कर देगी। नोकिया HMD ग्लोबल के साथ मिलकर 5.2 inch और 5.5inch के दो फोन लॉन्च करने जा रही है।