ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे देख कर लगता है कि किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।
ईरानी मीडिया के मुताबिक, अगर चुनाव में किसी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा चरण अगले शुक्रवार को होगा।
दूसरी ओर, ईरान के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि अब तक 10.9 मिलियन वोट गिने जा चुके हैं, जिसमें मसूद पेजेशकियान को 8.2 मिलियन और सईद जलीली को 7.2 मिलियन वोट मिले हैं।
वर्तमान परिस्थिति में अनुमान लगाया जा रहा है कि ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे समाज सुधारक मसूद पेजेशकियान और कट्टरपंथी सईद जलीली के बीच कड़े मुक़ाबले के चलते यहाँ दूसरे चरण के चुनाव के आसार बन रहे हैं।
ईरानी मीडिया के मुताबिक, मुहम्मद बाकिर के पास 27 लाख वोट हैं जबकि मुस्तफापुर के मोहम्मदी में 1.58 हजार वोट हैं।
गौरतलब है कि ईरान के कानून के अनुसार, यदि किसी भी उम्मीदवार को चुनाव में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिलते हैं तो दूसरे चरण का चुनाव कराया जाता है। ऐसे में मुक़ाबला सबसे ज्यादा वोट पाने वाले दो उम्मीदवारों के बीच होगा।
ऐसे में पहले चरण के चुनाव नतीजों के एलान के बाद आने वाले अगले शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान कराया जाता है।
बताते चलें कि ईरान की जनता में चुनाव को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया क्योंकि चुनाव में करीब 45-53 फीसदी ही मतदान हुआ।