नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने घोषणा की है कि 11 नवंबर रात 12 बजे तक कहीं पर भी टोल टैक्स नहीं लगेगा। इसकी घोषणा उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर की है। गड़करी ने लिखा , ’11 नवंबर रात 12 बजे तक सभी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नहीं लेने का फैसला किया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।’ परिवहन मंत्रालय ने यह फैसला 500,1000 के नोट बंद होने से हो रही दिक्कतों के चलते लिया है। nitin gadkari
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकार ने दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए बुधवार को मेट्रो के रेलवे स्टेशनों पर पुराने 500 और 1,000 के नोटों का शनिवार तक इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। सरकार ने मंगलवार को 500 और 1,000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि कुछ सार्वजनिक सुविधाओं में पुराने नोटों को अगले 72 घंटों तक स्वीकार किया जाएगा।
इनमें सरकारी अस्पताल, सरकारी अस्पतालों की फार्मेसी, रेल टिकट काउंटर, सार्वजनिक परिवहन के टिकट काउंटर, हवाई अड्डों पर एयरलाइंस के टिकट काउंटर, मिल्क बूथ, अंत्येष्टि स्थलों, पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन शामिल हैं। इस सूची में मेट्रो स्टेशनों का नाम शामिल नहीं था।
बुधवार सुबह मेट्रो स्टेशनों पर घोषणा की जा रही थी कि 500 और 1,000 के नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके बाद आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकान्त दास ने शहरी विकास मंत्रालय से बात की और इस गलती को सुधारा। उन्होंने कहा कि एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि ऊंचे मूल्य के नोट मेट्रो स्टेशनों पर पहले 72 घंटों तक स्वीकार किए जाएंगे। यानी शनिवार तक यात्री 500 और हजार रुपए का नोट चला सकेंगे।