राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (गुरूवार) सुबह अमरोहा के बांसखेड़ी गांव में छापा मारा। एनआईए ने यहां गुफरान पुत्र जुबेर के घर छापा मारा है।
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की छापामारी की कार्रवाई अभी जारी है। गुफरान का नम्बर अमरोहा मॉड्यूल के सरगना सुहैल के मोबाइल में मिला था इसी को एनआईए की इस कार्रवाई का कारण माना जा रहा है।
एनआईए की टीम अभी पूछताछ कर ही है। हालांकि अभी किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। साथ ही एनआईए के आईजी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को को बताया कि पश्चिमी यूपी और पंजाब में सात जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
11 जनवरी को एनआईए ने हापुड़ क्षेत्र से मदरसे के मौलाना अबसार को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, मौलाना अबसार हापुड़ के वैठ गांव निवासी मौलाना साकिब के साथ आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में मई से अगस्त 2018 के बीच तीन बार जम्मू कश्मीर गया था।