अमेरिकी नागरिकता के लिए दिए जाने वाले एस्ट के परूप को बदलने का मंसूबा बनाया गया है।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक नागरिकता परीक्षा अब बहुविकल्पी। प्रश्नपत्र पर आधारित होगी। इस परीक्षा में अंग्रेजी के टेस्ट का पैटर्न भी बदला जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नागरिकता के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए नए सेलेबस के आधार पर तैयारी करनी होगी।
अमेरिकी नागरिकता के लिए दिए जाने वाले एस्ट का पैटर्न बदलने की तैयारी है। नए सेलेबस के आधार पर अब अमेरिकी इतिहास, सरकारी प्रक्रियाओं से परिचय, अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और लिखने की क्षमता देखी जाएगी।
अमरीकी सिटिज़नशिप के इस इम्तिहान में उम्मीदवार का अमेरिकी इतिहास, सरकारी प्रक्रियाओं से परिचित होना, उम्मीदवार की अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और लिखने की क्षमता भी इस परीक्षा का एक हिस्सा है।
नए टेस्ट में अंग्रेजी पढ़ने और लिखने का तरीका नहीं बदला जाएगा, लेकिन अंग्रेजी बोलने का तरीका बदला जा रहा है।
अब चित्र दिखाकर अभ्यर्थी को बोलकर उत्तर देने को कहा जायेगा और अंग्रेजी शब्दों, मुहावरों और चित्रों से संबंधित तकनीक के आधार पर अभ्यर्थी का परीक्षण किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक बहुविकल्पीय प्रश्नों में उम्मीदवार को चार विकल्पों में से किसी एक को चुनना होता है। यह परीक्षण एक टैबलेट पर लिया जाना है जिसमें अमेरिकी ज्ञान पर आधारित 10 में से कम से कम 6 प्रश्न हों।
2019 में ट्रम्प प्रशासन ने 20 में से 12 प्रश्नों को पास करना अनिवार्य कर दिया था, जिससे उस समय अमेरिकी नागरिकता परीक्षा बेहद कठिन हो गई थी। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक नई नागरिकता प्रक्रिया 2024 में लागू हो जाएगी।