ब्रिटेन के नए करेंसी नोटों का डिज़ाइन जारी किया गया है। नोटों पर किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीरें नज़र आ रही हैं।
बैंक ऑफ इंग्लैंड से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक़ 5, 10, 20 और 50 पाउंड के प्लास्टिक नोट पर किंग चार्ल्स की तस्वीर छपेगी। किंग चार्ल्स की तस्वीर वाले इन नए नोटों का प्रचलन 2024 के मध्य से शुरू हो जायेगा।
जानकारी में आगे बताया गया है कि इन नोटों के प्रचलन में आने के बाद भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर वाले नोट भी स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में शाही आदेशों को ध्यान में रखते हुए केवल पुराने नोटों को नए नोटों से बदला जाएगा।
क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद अब ब्रिटेन की करेंसी पर किंग चार्ल्स की तस्वीर छपेगी, ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक ने नए लुक के साथ इंग्लैंड के करेंसी नोटों का डिजाइन जारी किया https://t.co/OabHmdEJDU #KingCharles #banknotes
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) December 20, 2022
शाही फरमान के मुताबिक नोटों की अदला-बदली के दौरान होने वाले मौद्रिक प्रभाव को कम से कम रखने को कहा गया है। बैंक ऑफ इंग्लैंड का कहना है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीरों वाले नोट पूरे देश में स्वीकार किए जाएंगे।
किंग चार्ल्स की छवि वाला एक सिक्का भी इसी महीने से जारी किया जाएगा। इसके लिए 49 लाख सिक्के देश भर के 9,452 डाकघरों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
बताते चलें कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पहली बार 1960 में £ 1 के नोट पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के चित्र प्रकाशित किए थे।