अपनी मां के साथ उनके इलाज के लिए विदेश गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब देश लौट आए हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कुछ देर पहले सरकार पर अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर सवाल पूछते हुए हमला किया है।
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा की मिस्टर मोदी ने रिश्तों के उन जाल को नष्ट किया है, जो कांग्रेस ने कई दशकों के बाद बनाए थे और पोषित किए थे। राहुल ने कहा कि पड़ोस में दोस्तों के बिना रहना खतरे से खतरनाक है।
Mr Modi has destroyed the web of relationships that the Congress built and nurtured over several decades.
Living in a neighbourhood with no friends is dangerous. pic.twitter.com/OxGzzHoEYb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2020
गौरतलब है कि इससे कृषि विधेयकों के राज्यसभा में पारित होने के बाद राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा था कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है।
उन्होंने आगे लिखा कि आज जिस तरह से राज्यसभा में कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।’
साथ ही देश में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भी मोदी सरकार को आढ़े हाथ लिया था।
राहुल ने लिखा कि ‘मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन कभी भी खुद के कुशासन और गलत नीतियों को नहीं। आखिर देश कितना और #ActofModi झेलेगा?