नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढावा देने की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि इसके लिए अलग से नीति तैयार करने और केंद्र तथा राज्यों को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।
कुमार ने इंडिया एजर्नी फोरम के 15वें इंडिया पेट्रो सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में सरकारी परिवहन व्यवस्था या बाजार की परिवहन व्यवस्था पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहा जा सकता है। उत्सर्जन कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से इस्तेमाल किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढावा देने में सरकार को महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर केंद्र तथा राज्य सरकारों को इसके लिए कदम उठाने होंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों के वास्ते बैटेरी आदि की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराना है।एजेन्सी