नयी दिल्ली। सरकार ने पठानकोट आतंकवादी हमले की कवरेज में निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने पर हिन्दी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के एक दिन के प्रसारण पर रोक लगाने के फैसले पर अमल को आज टाल दिया। ndtv broadcasting
एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव राय ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उनसे एनडीटीवी इंडिया के प्रसारण पर नौ नवम्बर को रोक लगाने के आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया, जिसके बाद सरकार ने फैसले पर अमल को फिलहाल टाल दिया।
सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नायडू ने राय को मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद बने उन दिशा निर्देशों को एक बार फिर याद दिलाया कि आतंकवादी घटनाओं की कवरेज के लिए सिर्फ सरकारी प्रवक्ता के बयान को अंतिम माना जाए। सूत्रों के अनुसार राय के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से कहा कि एनडीटीवी इस संबंध में सरकार से पहले ही अनुरोध कर चुका है कि उसके प्रसारण पर एक दिन की रोक के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं हुआ है इसलिए प्रसारण पर रोक के फैसले को अमल में न लाया जाए।