एनबीईएमएस द्वारा मेडिकल के दाखिले संबंधी परीक्षाओं की जानकारी सामने आ गई है। इसके तहत एमडीएस, डीएनबी और एसएस की परीक्षा की जानकारी तो दी गई है मगर अभी नीट पीजी संबंधी तारीखें नहीं बताई गई हैं।
नीट पीजी की परीक्षा संबंधी जानकारी बाद में मुहैया कराई जाएगी जबकि अन्य विषयों की परीक्षा से जुड़ी डिटेल एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर देखी जा सकती है। जहाँ इन परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल अपडेट है। मगर इस बात का ध्यान रखें कि यह शुरुआती शेड्यूल है।
शेड्यूल के मुताबिक़, नीट एमडीएस की परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को होगी। नीट एसएस 2024 की परीक्षा दो दिन चलेगी और इसके लिए 29 और 30 मार्च की तिथि तय की गई है।
नीट पीजी की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। साथ ही एनबीईएमएसने यह भी कहा है कि छात्र परीक्षा की सही तारीखों का अपडेट लेने के लिए बुलेटिन या एनबीईएमएस वेबसाइट के सम्पर्क में रहें।
जानकारी के अनुसार एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (दिसंबर 2024) भी फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित होगी। इसके अलावा फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए 16 फरवरी, 2025 की तिथि घोषित की गई है। एमडीएस और पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएट्स के लिए एफडीएसटी 2024 9 फरवरी, 2025 को आयोजित होगा।
डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (PDCET) भी अगले वर्ष की 23 फरवरी को होगा। सुपरस्पेशलिटी (DrNB ) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च/अप्रैल/मई 2025 में होगी।
इसी क्रम में एफएनबी एक्जिट एग्जामिनेशन 2024 मार्च/अप्रैल 2025 में कराया जान तय हुआ है। जबकि एफएनबी कोर्सेज (2023 सेशन) के लिए फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (FAT) 12 जनवरी, 2025 को होगा।
बीडीएस ग्रेजुएट्स के लिए एफडीएसटी 2024 भी 12 जनवरी, 2025 को ही होना है। डीएनबी (ब्रॉड स्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा की परीक्षा भी जनवरी/फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। सुपरस्पेशलिटी (DrNB) फाइनल थ्योरी परीक्षा 17, 18, और 19 जनवरी, 2025 को होगी।
एनबीईएमएस द्वारा घोषित यह जानकारी अंतिम नहीं है। उनके मुताबिक़ ये सारी तिथियां फिलहाल अस्थाई रूप से निर्धारित हैं और एग्जाम को लेकर मंजूरी मिलने के बाद ही इन्हें फ़ाइनल किया जाएगा।
इस जाकारी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नीट पीजी की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। साथ ही एनबीईएमएसने यह भी कहा है कि छात्र परीक्षा की सही तारीखों का अपडेट लेने के लिए बुलेटिन या एनबीईएमएस वेबसाइट के सम्पर्क में रहें।