नई दिल्ली। रियो ओलिंपिक में जाने से ठीक पहले भारतीय कुश्ती की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉंज मेडल जीतकर 74 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई करने वाले फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव डोप टेस्ट में असफल हो गए हैं। दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार की जगह 74 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई करने वाले नरसिंह यादव को लेकर आई इस खबर से भारत की ओलंपिक में उम्मीदों के बड़ी क्षति पहुंची है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के द्वारा हाल ही में पहलवानों का डोप टेस्ट हुआ था। जिसमें नरसिंह यादव से डोप टेस्ट के लिए गए दो सेंपल पॉज़ीटिव पाए गए हैं। सूत्रों के हवाले से अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार को रियो रवाना हो रहे भारतीय पहलवानों के दल से नरसिंह का नाम हटा लिया गया है। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
नरसिंह यादव का नाम बहुत खींचतान के बाद दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार की जगह 74 किग्रा भार वर्ग में तय किया था।जिसके खिलाफ सुशील कुमार ने अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाया था।
74 किग्रा भार वर्ग में नरसिंह यादव ने क्वालीफाई किया था। जिसके बाद सुशील कुमार का रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता रुक गया था। जिसके सुशील ने इस मामले को लेकर खेल मंत्रालय से लेकर डब्ल्यूएफआई और कोर्ट तक गुहार लगाई थी। सुशील कुमार चाहते थे कि नरसिंह से उनका ट्रायल्स करा दिया जाए और जो इस मुकाबले को जीते उसे रियो ओलंपिक्स में भेज दिया जाए। अंत में सुशील कुमार को कोर्ट में हार का सामना करना पड़ा और नरसिंह को ओलंपिक्स का टिकट मिला था।