मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी यानी मंडी पहुंचे। मोदी सुबह 11 बजे के आसपास यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे और उसके बाद तीन बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इसके बाद मोदी पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे है। मोदी ने कहा कि देवभूमि पर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला, आप यहां आए आपका आभारी हूं। मैं काशी से लोकसभा का सांसद हूं और छोटी काशी में सर झुकाने का अवसर मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। narendra modi
यहां आने में देर कर दी इसलिए मुझे यहां आने में संकोच हो रहा था, मुझे लगा आप नाराज होंगे लेकिन आपने मुझे बहुत प्यार दिया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि एक साल 3 पनबिजली परियोजना के उद्घाटन का अवसर मिला, जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तो मैं इन परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए मैं भी मौजूद था। जिस 3 पनबिजली परियोजना का आज उद्घाटन किया, अटल जी के कार्यकाल में लोकार्पण के दौरान मैं भी संगठन प्रभारी के तौर पर आया था।
तब नहीं सोचा था कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन करने का मुझे मौका मिलेगा। हिमाचल देवभूमि भी है वीरभूमि भी है। मोदी ने कहा कि पीएम बनने के बाद नया पुरात्तव विभाग खोलना पड़ा। वैन रैंक वन पेंशन योजना पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि हमने सैनिकों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी है। सैनिकों के सभी वादे पूरे किए गए है।
# narendra modi