भारत के 20वें प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शपथ ली। रविवार शाम को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
एनडीए सरकार के गठबंधन से बनी इस सरकार में नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री के 30 नेताओं ने, स्वतंत्र प्रभार वाले 5 नेताओं ने राज्य मंत्री के रूप में तथा 36 नेताओं ने राज्य मंत्री की हैसियत से शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सहित 72 मंत्रियों ने शपथ ली। मंत्रिमंडल में 15% यानी 11 मंत्री एनडीए के घटक दलों से है। इस बार कैबिनेट में 33 चेहरे नए हैं।
वर्ष 2019 की तुलना में इस बार भाजपा बहुमत से चूक गई और एनडीए के सहयोग से ये सरकार पूर्ण बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर सकी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 543 में से 293 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई है।
प्रधानमंत्री की कैबिनेट में 30 कैबिनेट मंत्रियों को जगह मिली है। इसमें कुछ नए चेहरों के साथ कुछ पुराने चेहरों को भी रखा गया है।
एनडीए के दलों का ख़याल रखते हुए तेलुगु देशम पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति रामविलास, जनता दल सेक्युलर और जनता दल यूनाइटेड को भी कैबिनेट में जगह मिली है।
कल शपथ लेने वाले प्रमुख मंत्रियों की बात करें तो-
लखनऊ से सांसद चुने गए राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है, पिछली सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री का पद दिया गया था जबकि वह गृह मंत्री बने थे।
गुजरात की गांधीनगर सीट से सांसद बने अमित शाह ने तीसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली है। पिछली सरकार में अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला था।
नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में चौथे स्थान पर शपथ ली। नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से सांसद चुने गए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली है।
भारी मतों से विजय होने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं।
निर्मला सीतारमण पिछली सरकार में ने वित्त मंत्री का पद संभाला था. निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण राज्यसभा सांसद हैं।
एस जयशंकर लगातार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं। पिछली सरकार में विदेश मंत्री का पद संभाल चुके एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं।