फतेहपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के फेतहपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। मोदी ने ने उत्तर प्रदेश में भेदभाव को सबसे बडा संकट मानते हुए राज्य की सत्ताधारी सपा के अलावा कांग्रेस और बसपा पर जोरदार हमला बोला। Narendra modi
मोदी ने ‘सबका साथ सबका विकास’ का मतलब समझाते हुए कहा कि सबको उसका हक मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ हो।
साथ ही उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा। रैली में मोदी ने जनता से सीधा संवाद कर भावुक होते हुए कहा, ‘जो मैंने किया किसके लिए किया, गुस्सा किसके लिए मोल लिया। जो किया इस देश के गरीब के हक के लिए किया।
ऐसे समय मेरी रक्षा कौन करेगा। जो गुस्सा हो गये, ये छोटे नहीं, बडे और ताकतवर लोग हैं। चाहे जो करवा सकते हैं। चाहे तो मेरे खिलाफ कुछ भी कर सकते हैं।
मेरा नुकसान करने का षडयंत्र करेंगे।’ जब पीएम मोदी ने बोला कि मेरी रक्षा कौन करेगा, तो रैली में पहुंचे लोगों ने कहा कि हम करेंगे, हम करेंगे।
साथ ही मोदी ने चुनावी रैली में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भेदभाव सबसे बडा संकट है। अन्याय की जडों में भेदभाव है। जिसका भी हक है, उसे मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ है। सबको उसका हक मिलना चाहिए।
यही है सबका साथ सबका विकास। गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी मिलनी चाहिए।
होली में बिजली मिलती है तो ईद पर भी मिलनी चाहिए। कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाने का। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए … धर्म और जाति के आधार पर बिल्कुल नहीं।’