नांदेड , नांदेड महानगर पालिका चुनाव में कांग्रेस 39 सीटों पर आगे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के गढ़ माने जाने वाले नांदेड महानगर पालिका के चुनावी नतीजे कुछ ही देर में आ जाएंगे. काउंटिंग के शुरूआती दौर में कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी और शिवसेना पिछड़ते दिख रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी और शिवसेना के खाते में केवल 2 सीटें आई हैं.
मालूम हो कि नांदेड कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण यहीं से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. बीजेपी और शिवसेना नांदेड में पैठ जमाने के लिए एडी- चोटी का जोर लगा चुके हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस समेत बीजेपी के कई बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार पर आए थे. राजनीतिक जानकारों की मानें तो यदि कांग्रेस यहां जीतने में सफल होगी तो इसका असर देशभर की राजनीति पर पड़ेगा.
पहली बार वीवीपैट से हुई थी वोटिंग…
बता दें कि महाराष्ट्र में पहली बार इसी चुनाव में वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी (वीवीपैट) मशीन का इस्तेमाल चुनाव आयोग ने किया है. अब तक 81 में से 23 सीटों के रुझान आए हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस इस बार भी अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहेगी.
https://www.naqeebnews.com