अमरीका की प्रतिनिधि सभा की प्रमुख ने परमाणु समझौते से निकलने के इस देश के राष्ट्रपति के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से अमरीका, ईरान से युद्ध में कोई रुचि नहीं रखता।
नैन्सी पेलोसी ने सीएनएन टीवी से बात करते हुए कहा कि वाॅशिंग्टन को ईरान के साथ युद्ध शुरू करने या इस प्रकार का कोई भड़काऊ क़दम उठाने में रुचि नहीं है जो जवाबी कार्यवाही या ग़लती का कारण बन जाए। उन्होंने इसी तरह जेसीपीओए या परमाणु समझौते से बाहर निकलने के अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के फ़ैसले को पूरी तरह से तर्क रहित और कूटनीति से परे बताते हुए कहा कि अमरीका के बहुत से राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ इस समझौते की पुष्टि और इसका समर्थन करते हैं।
ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 8 मई 2018 को परमाणु समझौते से अमरीका को एकपक्षीय रूप से बाहर निकाल लिया था और इस समझौते के कारण ईरान पर से हटाए गए प्रतिबंधों को बहाल कर दिया था। ट्रम्प के इस क़दम की विश्व स्तर पर व्यापक रूप से आलोचना की गई है।