रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान ने जिस तरह शतक बनाया है, उससे सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। मुशीर की उम्र 19 वर्ष है। खुद सचिन तेंदुलकर यह मुक़ाबला देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे।
मुशीर इस शतक के साथ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने वाले मुंबई के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। मुशीर का यह फर्स्ट क्लास करियर में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इसी रणजी सीजन के क्वार्टर-फाइनल मैच में शतक लगाया था।
मुशीर खान भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले सरफराज खान के छोटे भाई हैं। मुशीर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में मुशीर खान ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया।
मुंबई की पारी को अपने रनों का योगदान देते हुए मुशीर ने अपना दूसरा फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
मुंबई के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए मुशीर खान ने रणजी फाइनल के तीसरे दिन शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए। लेकिन इसके बाद भी वह अपनी पारी को 136 रन से आगे नहीं बढ़ा सके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लेकिन मुशीर के शतक ने मुंबई की टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
#BCCI ने ऋषभ पंत को #IPL2024 खेलने के लिए दी हरी झंडी और मुशीर खान ने शतक लगाकर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड https://t.co/xEmI7bBb1G
— Navjivan (@navjivanindia) March 12, 2024
इस शतक के साथ ही मुशीर ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। मात्र 19 साल और 14 दिन की उम्र में मुशीर ने यह रिकॉर्ड बनाया है, जबकि सचिन ने अपने 22वें जन्मदिन से एक दिन पहले फाइनल में शतक जमाया था।
वर्ष 1994-95 में सचिन तेंदुलकर ने पंजाब के खिलाफ दो शतक बनाकर फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा मुंबई बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सचिन के इन शतकों ने मुंबई को टूर्नामेंट का फाइनल जिताया था।
मुशीर के खेल की बात करें तो उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में करीबन 60 की औसत से 360 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक भी शामिल थे।
इस रणजी सीजन में मुशीर ने 100 से ऊपर की औसत के साथ रन बनाए हैं। वह अब तक 433 रन बन चुके हैं। इसके बाद मुशीर खान ने रणजी क्वार्टर-फाइनल में 203 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में मुशीर ने अर्धशतक लगाया था। फाइनल मैच में उन्होंने 136 रन की पारी खेली।