प्रदेश सरकार ने आगामी अप्रैल-मई तक निकाय चुनाव हर हाल में हो जाने की बात कही है। ये जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। साथ ही उन्होंने विधायक और सांसद से निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात भी कही है।
निकाय चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने विधायक और सांसदों को आपसी सहयोग, समन्वय और संपर्क में रहने की बात की। उन्होंने इस चुनाव को लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में देखते हुए जीतने का मंत्र भी दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आवास पर शुक्रवार को आयोजित मेरठ, वाराणसी और प्रयागराज मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों से संवाद किया।
Lucknow : सीएम योगी ने कहा- अप्रैल-मई तक कराएंगे निकाय चुनाव, विधायक-सांसद रखें तैयारी#UttarPradesh#CMYogi #CivicBodyElections https://t.co/BT8qTMSXs0
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 21, 2023
निकाय चुनाव के लिए गठित ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि रिपोर्ट निर्धारित समय पर आएगी। उसके बाद सरकार अप्रैल-मई में चुनाव कराएगी।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की भी जानकारी ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्र के लिए आवश्यक विकास कार्य के प्रस्ताव भी मांगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों से संपर्क कर जिले के औद्योगिक विकास की कार्ययोजना पर भी काम करें।