नयी दिल्ली। कौस्तुभ पवार(100) ,सूर्यकुमार यादव(103) की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने मेहमान न्यूजीलैंड टीम के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की हवा निकल गयी। रणजी चैंपियन मुंबई ने शनिवार को तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस अभ्यास मैच में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 103 अोवर में पांच विकेट पर 431 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिससे उसने पहली पारी में 107 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। मुंबई की टीम ने अपनी पारी की शुरूआत कल के 29 रन पर एक विकेट से आगे की थी और उसके बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हवा निकालते हुये दिन का खेल पूरा होने तक दो शतक और दो नाबाद सहित तीन अर्धशतकों की मदद से मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।
कौस्तुभ ने 228 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाकर 100 रन, सूर्यकुमार ने 86 गेंदों में नौ चौके और आठ छक्के लगाकर 103 रन की शतकीय पारियां खेलीं।
अरमान जाफर ने 69 रन बनाये और 123 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा। मौके का फायदा उठाते हुये कप्तान आदित्य तारे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 53 रन तथा सिद्धेश लाड ने नाबाद 86 रन बनाये।
भारतीय पिचों पर स्पिन की चुनौती से डरी हुई न्यूजीलैंड की टीम में आठ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और केवल तीन को ही सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट ने 35 रन पर एक विकेट तथा मिशेल सेंटनेर ने 71 रन पर एक विकेट हासिल किया।
भारतीय मूल के ईश सोधी ने 20 ओवर में 132 रन देकर काफी महंगी गेंदबाजी की और दो विकेट लिये।
फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस अभ्यास मैच में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 103 अोवर में पांच विकेट पर 431 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिससे उसने पहली पारी में 107 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।
www.naqeebnews.com