लखनऊ। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ में रैली कर अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करेगी। ये रैली मायावती की रैली के जवाब के तौर पर देखी जा रही है। जिसमें सपा मुलायम सिंह यादव के गढ़ में भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाना चाहती है। यूपी में चुनावी सरगर्मियां शुरू होने के बाद मुलायम की ये पहली बड़ी रैली होगी।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ में 7 अक्टूबर को जनसभा करेंगे। रैली को समाजवादी पार्टी के मिशन 2017 का औपचारिक आगाज कहा जा सकता है। इसके लिए आजमगढ़ को चुना गया है। इससे पहले मायावती आजमगढ़ में रैली कर भीड़ जुटा चुकी हैं। माया ने रैली के दौरान आजमगढ़ के मंच से पूर्वांचल के वोटरों को संदेश दिया था। जहां से उन्होंने बसपा की हिमायत के लिए वोटरों को साधा। माना जा रहा है कि मुलायम की रैली उसका जवाब होगी। जिसमें सपा की तरफ से माया की रैली से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश होगी। आजमगढ़ मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है। इसके अलावा यहां से सपा विधान सभा चुनाव 2017 के लिये पूर्वांचल के वोटों को साधना चाहती है। रैली में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पूर्वांचल के बड़े समाजवादी नेताओं पर डाली गयी है। जिसमें मंत्री और विधायक शामिल हैं। यूपी में चुनावी सरगर्मियां शुरू होने के बाद मुलायम की ये पहली बड़ी रैली होगी। यही वजह है कि इस रैली पर सभी की निगाहें हैं। माना जा रहा है कि मुलायम मंच से सपा के चुनावी आगाज का ऐलान करेंगे। साथ ही ये भी इशारा देंगे कि अगर सपा की सरकार दोबारा बनती है तो पूर्वांचल को निराशा नहीं होगी।