लखनऊ। समाजवादी पार्टी में जारी उठा-पटक के बीच पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के सुर नरम पड़ते दिख रहे हैं। सोमवार देर शाम एएनआई से बातचीत के दौरान मुलायम ने कहा है कि अगर पार्टी जीतती है तो अखिलेश ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मुलायम सिंह यादव इससे अलग मुलायम ये भी कह चुके हैं पार्टी में कोई दो फाड़ नहीं है जल्द ही चुनाव प्रचार शुरू किया जाएगा। इससे पहले मुलायम ये कहते रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद विधायक ये तय करेंगे के सरकार में बतौर मुख्यमंत्री कौन काम करेगा। ऐसे मुलायम का ये बयान उनका बेटे अखिलेश के सामने अब आधिकारिक रूप से नरम होने का संकेत दे रहा है। mulayam singh yadav
इससे पहले शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव तीसरी बार मुलाकात के लिए मुलायम सिंह यादव के आवास पर गए हैं। उनसे पहले अमर सिंह भी मुलायम से मुलाकात कर चुके हैं। मुलायम सिंह से मिलने के बाद शिवपाल मुख्यमंत्री से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर भी गए।
इससे पहले अखिलेश यादव ने गुरुवार को समर्थक विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई थी जिसमें समाजवादी पार्टी के 220 एमएलए और 60 एमएलसी ने अखिलेश यादव को अपने हस्ताक्षर वाले हलफनामे सौंपे हैं। अखिलेश यादव इन हलफनामों को चुनाव आयोग को सौंपेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल गुट के भी कई एमएलए और एमएलसी सीएम अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई कल की बैठक में पहुंचे थे।