कोलकाता। देशवासी बुधवार तड़के 3 घंटे तक लगने वाले आंशिक चंद्रग्रहण का गवाह बन पाएंगे, जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाएगी।
शहर के एमपी बिड़ला तारामंडल के शोध एवं अकादमिक निदेशक देबीप्रसाद दुआरी ने बताया कि यह ग्रहण मंगलवार देर रात 1 बजकर 31 बजे शुरू होगा। यह आंशिक ग्रहण सबसे स्पष्ट रूप से सुबह 3 बजे नजर आएगा, जब चंद्रमा का ज्यादातर हिस्सा ढंक जाएगा।
#LunarEclipse | In India, the partial eclipse will be visible at around 12.15 am, on the intervening night of Tuesday and Wednesday and will last for nearly three hours.#LunarEclipse2019 #Eclipsehttps://t.co/Eofkgux6UA
— The Weather Channel India (@weatherindia) July 16, 2019
उन्होंने कहा कि आकाशीय गतिविधियों के दिलचस्पी रखने वालों को इस मौके को नहीं गंवाना चाहिए, क्योंकि 2021 तक फिर ऐसा स्पष्ट रूप से दिखने वाला कोई चंद्रग्रहण नहीं लगेगा। दुआरी ने बताया कि दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के सिवाय यह खगोलीय घटना देश के हर हिस्से से नजर आएगी।
दुआरी ने बताया कि चंद्रमा पर बुधवार सुबह 4.29 बजे तक आंशिक ग्रहण रहेगा। मंगलवार की रात चंद्रमा का केवल एक हिस्सा धरती की छाया से गुजरेगा। बुधवार सुबह 3.01 बजे चंद्रमा का 65 प्रतिशत व्यास धरती की छाया के तहत होगा।
उन्होंने बताया कि भारत में अगला चंद्रग्रहण 26 मई 2021 को लगेगा, जब यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा।