कर्नाटक पहुँच चुके मानसून से राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश की खबर है। दक्षिण पश्चिम मानसून से बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यवस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 4-5 दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा बेंगलुरु के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ खराब मौसम में दो लोगों की जान गई है। दोनों उल्लाल उपानगर में मजदूरी करते थे। इनमें से एक उत्तर प्रदेश से जबकि दूसरा बिहार से था। दोनों के शव पाइपलाइन में पाए गए हैं। बीती शाम बारिश तेज थी और मजदूर साइट पर थे। शाम 7 बजे करीब जलस्तर बढ़ने से ये हादसा हुआ।
निचले इलाकोंमें भी घुटनों तक पानी भरा हैं। जानकारी के मुताबिक़ जेपी नगर, जयनगर, लालबाग, चिकपट, मजेस्टिक, मल्लेशवरम, राजाजीनगर, यशवंतपुर, एमजी रोड, क्यूबन पार्क, विजय नगर, राजाराजेश्वरी नगर, मगदी रोड और मैसूर रोड समेत कई अन्य क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। देश के दक्षिण आंतरिक हिस्सों में बेंगलुरु, मदिकेरी, चिकमंगलूर, वायनाड, कोवलम और दक्षिण भारत के कई अन्य शहर शामिल हैं।