कोलकाता। ईडन गार्डन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की। इससे पहले कानपुर में हुए मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। ईडन गार्डन में खेले गए मैच में भारतीय टीम की टीम की ओर से गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने न्यूजीलैंड के कई बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता किया। इस मैच में उन्होंने 6 विकेट लिए। स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शक सीट से खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। दूसरे टेस्ट मैंच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शमी की बेटी आईसीयू में भर्ती थी फिर भी वह देश के लिए खेलते रहे। mohammed shami
ICU में भर्ती थी बेटी
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक शमी की 14 माह की बच्ची को टेस्ट मैच से दो दिन पहले अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। उसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मैच के दिनों में शमी स्टेडियम से खेलकर निकलने के बाद सीधे अपनी बच्ची को देखने अस्पताल जाते थे। बाद में रात में टीम हॉस्टल में वापस आते थे। विराट कोहली की तारीफ करते हुए शमी कहते हैं कि मेरे कप्तान ने हर रात अस्पताल से आने के बाद मुझे बहुत प्रेरणा देते थे। मैं उनके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। इसके अलावा उन टीम मेट्स का भी मैं शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि टेस्ट मैच खत्म होने तक मेरी ठीक हो जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शमी की बेटी की हालत में सुधार है और सोमवार को वह घर लौट आई है। mohammed shami
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर टेस्ट सिरीज अपने नाम कर लिया है। भारत के 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 81.1 ओवर में 197 रन ही बना सकी। इस मैच में जीत मिलने पर टेस्ट सीरिज पर भारत का कब्जा होने के साथ ही टेस्ट रैंकिंग में भी भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है। mohammed shami
# mohammed shami