लखनऊ। उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट जारी किये गये हैं। गोरखपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से ही डेरा डाल दिया है। साथ ही भारत नेपाल सीमा पर भी खास नज़र रखी जा रही है।
आईएसआईएस और कई आतंकी संगठनो की धमकियों का इनपुट सुरक्षा एजेंसीज को मिल रहा है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से कश्मीर में हालात खराब हैं। आतंकी संगठन देश में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं। ऐसे में गोरखपुर में पीएम दौरे को लेकर खास सुरक्षा बरती जा रही है।
गौरतलब है कि गोरखपुर में 22 जुलाई को मोदी एम्स हॉस्पिटल का शिलान्यास करने पहुंचेगे। साथ ही करीब तीन दशकों से बंद पड़े खाद कारखानों को फिर से शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पूर्वांचल में यह कार्यक्रम करके यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की नीव रखने आ रहे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने प्रदेश से कई अतिरिक्त आईपीएस उनकी सुरक्षा में तैनाती के लिए लगा दिए हैं। पुलिस अधिकारी पल-पल की जानकारी पुलिस हेडक्वॉर्टर पर देंगे। इस पूरे दौरे की मानीटरिंग खुद डीजीपी जावीद अहमद करेंगे।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधान मंत्री के गोरखपुर आगमन के दौरान डीजीपी मुख्यालय से 14 आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त तैनात किये जायेंगे। वहीं 4 डीआईजी, 8 एसपी, 12 एएसपी भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पैरामिलिट्री में 8 कंपनी पीएसी, 20 कंपनी सीपीएमएफ लगाई गई है। इस सुरक्षा के लिए आईजी गोरखपुर नोडल अफसर होंगे, एडीजी सुरक्षा और आईजी एलओ गोरखपुर कैंप में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।