केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘पप्पू’ तो पार्टी महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ‘पप्पू की पप्पी’ बताया है.
.
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा. (फाइल तस्वीर)लखनऊ: विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.
उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं को लेकर विवादास्पद बयान दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘पप्पू’ तो पार्टी महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ‘पप्पू की पप्पी’ बताया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘अगर बनर्जी यहां आकर कथक नाच करने लगें. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी यहां आकर गीत गाने लगें तो कौन सुन रहा है. इन्हीं लोगों ने इस मिट्टी के किसान के लाल और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह दुर्गति की थी.
पहले सरकार बनवा दी और पीछे से समर्थन खींच लिया. ये मजबूत सरकार नहीं चाहते, ये कमजोर सरकार ही चाहते हैं. अगर ये 10-5 सीटें जीत जाएं, वही गनीमत है.’
बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी की तुलना सलमान और करीना से की, कहा- चॉकलेटी चेहरों से चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस
इसके साथ ही शर्मा ने कहा, ‘वे साथ ही कहते हैं कि हम हमारे पप्पू का साथ लेंगे. पप्पू बेचारा पप्पू ही रह गया. उस दिन हम भी संसद थे, मोदी जी सामने बैठे थे और उनसे एक लाइन पीछे हम बैठे थे. क्यां आंख मारी थी, मैं भी पीछे बैठा हुआ कायल हो गया. पप्पू कहता है कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा. अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई. क्या पहले प्रियंका गांधी इस देश की बेटी नहीं थीं, क्यां कांग्रेस की बेटी नहीं थीं? क्या सोनिया परिवार की बेटी नहीं थीं?
क्या नया लेकर आई हैं. पहले नेहरू, फिर राजीव गांधी, फिर संजय गाधी, फिर राहुल गांधी, फिर प्रियंका गांधी और कोई और भी अंदर होतो तो वो भी गांधी होगी. देश पर तुम लोगों ने कोई एसहान कर रखा है क्या? इन सबसे ऊपर उठकर देखना है तो आज हमारा शेर नरेंद्र मोदी खड़ा है.’
गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीसरी बार बदल सकते हैं सीट, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की नोएडा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
बता दें, महेश शर्मा से पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रियंका गाधी के लिए विवादित बयान दिया था. सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री पर करीना कपूर और सलमान खान जैसे फिल्मी सितारों से तुलना करते हुए कहा था कि कांग्रेस “चॉकलेटी चेहरों” के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है. विजयवर्गीय ने कहा था, ‘कभी कोई कांग्रेस नेता मांग करता है कि करीना कपूर को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जाये, तो कभी इंदौर से चुनावी उम्मीदवारी को लेकर सलमान खान के नाम पर चर्चा की जाती है.
इसी तरह, प्रियंका को कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में ले आया जाता है. अगले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिये कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं. इसलिये वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है.’