कन्नौज : यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सपा के गढ कन्नौज में चुनावी रैली में सपा और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार यूपी को तबाह करने के लिए दो कुनबे जुड़ गए हैं। Modi
मुख्यमंत्री अखिलेश को अपने पिता पर हुआ हमला भी याद नहीं रहा।
कुर्सी की मोह में आज उसी कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गए हैं जिसने उनके पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा था।
पीएम ने गुरसहायगंज स्थित मिलेटरी ग्राउंड में जनसभा में सपा की सांसद डिंपल यदाव के लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभाओं समेत कुल 12 विधानसभा सीटों के लिए एक मंच से भाजपा के लिए वोट मांगे।
इस दौरान देर से पहुंचने पर जनता से क्षमा याचना की। मिलेट्री ग्राउंड में आए लोगों और आस-पास के घरों में छतों पर खड़े लोगों का अभिनंदन किया। इसके बाद अपने चित-परिचित अंदाज में एक घंटे पांच तक सपा कुबने को घेरा।
एक रहस्योद्घाटन करते हुए पीएम ने भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करते हुए कहा कि आज भी मुझे 4 मार्च 1984 का दिन याद है। यह वह दिन है जब मुलायम सिंह ने लोहिया के विचारों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी।
इस लड़ाई से कांग्रेस इतनी तंग आ गई कि उन पर गोलियां चलवा दीं। मुलायम की हत्या का गंभीर प्रयास हुआ, लेकिन वह बच गए। इसके बाद मुलायम के समर्थन में लोकतांत्रिक मोर्चा सामने आया।
इसमें चौधरी चरण सिंह और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उनकी रक्षा के लिए आंदोलन छेड़ा। यह आंदोलन कांग्रेस के खिलाफ था। 28 मार्च को बड़ी रैली हुई और दिल्ली की गद्दी में बैठी कांग्रेस की सरकार हिल गई। आज उसी कांग्रेस की गोद में मुलामय के पुत्र अखिलेश जा बैठे हैं।